जम्मू-कश्मीर में तीन दहशतगर्द गिरफ्तार; हथियार और गोला-बारूद बरामद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2015090

जम्मू-कश्मीर में तीन दहशतगर्द गिरफ्तार; हथियार और गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir News: पुलिस ने श्रीनगर जिले में एक स्थानीय पुलिसकर्मी पर हमले के इल्जाम में तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

जम्मू-कश्मीर में तीन दहशतगर्द गिरफ्तार; हथियार और गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर जिले में एक स्थानीय पुलिसकर्मी पर हमले के इल्जाम में तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है. 9 दिसंबर को आतंकियों ने श्रीनगर जिले के बेमिना इलाके के हमदानिया कॉलोनी के पास सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद हाफिज चक पर फायरिंग कर दी थी. घायल पुलिस कांस्टेबल का श्रीनगर में सेना के बेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बेमाना थाने मुकदमा दर्ज कर पुलिसकर्मी पर हमले की जांच शुरू कर दी है. तकनीकी और सबूत के आधार पर जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को उठाया गया. लगातार पूछताछ करने पर तीन संदिग्धों ने अपराध कबूल कर लिया. इनमें इम्तियाज अहमद खांडे, दानिश अहमद मल्ला और मोहनान खान शामिल हैं.

सभी मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों के खुलासे पर 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 65 गोलियों सहित अपराध के हथियार और हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर हमजा बुरहान के संपर्क में थे, जिसने उनके साथ मिलकर श्रीनगर शहर में एक पुलिस कर्मी को निशाना बनाने की साजिश रची थी.

बाद में दानिश और इम्तियाज ने एक लक्ष्य की पहचान की और 9 दिसंबर, 2023 को अपनी योजना को अंजाम दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "इस हमले के लिए हथियारों और गोला-बारूद की अवैध रूप से बॉर्डर पार से तस्करी की गई थी." जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी घटना होती रहती है.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने क्या कहा?

इस बीच जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने शनिवार को कहा, "पुलिस विभाग शून्य घुसपैठ, शून्य हथियार/गोला-बारूद की तस्करी, शून्य नशीले पदार्थों और शून्य आतंक फिनांसिंग सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेगा." उन्होंने मीडिया से कहा, "आतंकवाद और भ्रष्ट तंत्र आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन हम इसे तोड़ देंगे. और सबसे अहम बात यह है कि हम उस कथा, विचारधारा और दर्शन के खिलाफ काम करेंगे जो आतंकवाद को सही ठहराता है, उसकी तारीफ करता है, सपोर्ट करता है और कानूनी बनाता है."

Zee Salaam Live TV

Trending news