Tokyo Olympics Day 8: कमलप्रीत कौर ने जगाई मेडल की आस, पीवी सिंधु-अमित पंघाल ने किया निराश
Advertisement

Tokyo Olympics Day 8: कमलप्रीत कौर ने जगाई मेडल की आस, पीवी सिंधु-अमित पंघाल ने किया निराश

Tokyo Olympics 2020: भारत को आज कई बड़े झटके लगे हैं. इस बीच कुछ अच्छी खबरें भी मिली हैं.

Kamalpreet Kaur, PV Sindhu, Pooja Rani, File Photo

टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में भारत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा. भारत को आज कई बड़े झटके लगे हैं. इस बीच कुछ अच्छी खबरें भी मिली हैं. मुक्केबाजी में भारत की मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए. 

जानिए टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले के आठवें दिन शनिवार को प्रदर्शन इस तरह से रहा:

तीरंदाजी
अतनु दास पुरुषों की व्यक्तिगत मुकाबले के प्री क्वार्टर फाइनल में ताकाहारू फुरूकावा (जापान) से 4-6 से हारकर बाहर हुआ.

एथलेटिक्स
कमलप्रीत कौर ने महिलाओं की चक्का फेंक मुकाबले में 64 मीटर चक्का फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन सीमा पूनिया 16वें मकाम पर रहने से बाहर.
पुरुषों की लंबी कूद में श्रीशंकर 7.69 मीटर की छलांग लगाकर 25वें मकाम पर रहे और फाइनल्स में जगह नहीं बना पाए.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु को सेमीफ़ाइनल में मिली हार, टूट गया गोल्ड का सपना

बैडमिंटन:
पी वी सिंधु महिला सिंगल के सेमीफाइनल में ताइ जु यिंग (चीनी ताइपै) से 18-21, 12-21 से हारी. कांस्य मेडल के लिये ही बिंग जियाओ (चीन) से भिड़ेगी.

मुक्केबाजी
अमित पंघाल पुरुषों के 52 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में युबेरजेन मार्तिनेज (कोलंबिया) से 1-4 से हार गए. पूजा रानी महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग क्वार्टर फाइनल में लि कियान (चीन) से 0-5 से हार गई.

गोल्फ
पुरुषों की व्यक्तिगत मुकाबले के तीसरे दौर के बाद अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त 28वें और उदयन माने संयुक्त 55वें मकाम पर हैं.

ये भी पढ़ें: Vandana Katariya की हैट्रिक से जीती भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें कायम

हॉकी
महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

सेलिंग (पाल नौकायन)
पुरुषों की स्किफ 49अर मुकाबले में केसी गणपति और वरूण ठक्कर की जोड़ी तीन रेस में क्रमश: 16वें, नौवें और 14वें मकाम पर रही.

निशानेबाजी
अंजुम मोदगिल और तेजस्विनी सावंत महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मुकाबले में मुकाबले 15वें और 33वें मकाम पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news