Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम, PM मोदी ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam958754

Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम, PM मोदी ने कही ये बात

Tokyo Olympics 2020: भारत की महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा है.

PM Modi, File Photo

नई दिल्ली: टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में बड़े दिलचस्प मुकाबले में भले ही भारतीय महिला हॉकी टीम मेडल हासिल करने में नाकाम हो गई, लेकिन अपने खेल की वजह से पूरे मुल्क का दिल जीत लिया. भारतीय महिला हॉकी टीम ने आखिरी सांस तक मेडल जीतने के लिए सख्त मेहनत की, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. अब महिला हॉकी टीम का सफर मेडल के बिना ही ओलिंपिक में पूरा हो गया.

आज भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन से वज़ीरे आज़म मोदी भी काफी मुतासिर हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की महिला हॉकी टीम की हौसला आफ़जाई की है और कहा कि उन्हें टीम पर फख्र है.

वज़ीरे आज़म ने ट्वीट किया, 'हम महिला हॉकी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतते-जीतते रह गए लेकिन यह टीम नए भारत के जुनून को दिखाती है- जहां हम अपना बेहतरीन मुज़ाहिरा करते हैं और नई सीमाओं को छूते हैं. ज़्यादा अहम बात यह है कि टोक्यो ओलंपिक में महिला टीम की कामयाबी भारत की बेटियों को हॉकी खेलने और इसमें महारत हासिल करने के लिए तरगीब देगी.'

दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'हम टोक्यो ओलंपिक में अपनी महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने अपनी बेहतरीन कोशिश की. टीम के हर एक फर्द ने उल्लेखनीय साहस, कौशल और लचीलापन का शानदार प्रदर्शन किया. भारत को इस शानदार टीम पर फख्र है.'

गौरतलब है कि भारत की महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली ब्रिटिश टीम ने अपने आठवें ओलंपिक में तीसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया सेमी फ़ाइनल में, मेडल एक कदम दूर

Zee Salaam Live TV:

Trending news