दिल्ली में वैक्सीन की सख्त कमी, अभी 2.60 करोड़ डोज की जरूरत: CM केजरीवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam897194

दिल्ली में वैक्सीन की सख्त कमी, अभी 2.60 करोड़ डोज की जरूरत: CM केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में हर रोज 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 50 हजार वैक्सीन 18 से 44 साल के लोगों को लगाई जा रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली को और ज्यादा वैक्सीन की जरूरत है. दिल्ली में हर दिन 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और दिल्ली सरकार के पास अब अगले 5-6 दिन की वैक्सीन ही बची है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए अभी भी 2.60 करोड़ वैक्सीन की जरूरत है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में हर रोज 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 50 हजार वैक्सीन 18 से 44 साल के लोगों को लगाई जा रही है. बाकी 50 हजार वैक्सीन 45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को लगाई जा रही है. दिल्ली में यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम फिलहाल 100 स्कूलों में चल रहा है. अब दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन प्रोग्राम को 300 स्कूलों में शुरू करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग दंपति ने इरफान पठान पर लगाया बहू से अवैध संबंध का आरोप, खुदकुशी की दी धमकी

दिल्ली सरकार के मुताबिक वैक्सीनेशन प्रोग्राम को 300 स्कूलों में शुरू करने की मंसूबाबंदी तैयार की जा चुकी है. सिर्फ वैक्सीन का इंतजार है. वैक्सीन मिलने पर दिल्ली में हर रोज 3 लाख लोगों का टीकाकरण मुमकिन है. ऐसे हालात में 1 महीने के अंदर 80 से 85 लाख लोगों का टीकाकरण हो सकेगा. इस हिसाब से दिल्ली में सभी 1.50 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'इस्लाम शांति का मज़हब, धर्म के नाम पर हिफाजत की अराजकता सिर्फ सियासी फायदे के लिए'

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की आबादी 2 करोड़ है. 50 लाख लोग 18 साल से कम उम्र के हैं. एक करोड़ लोग 18 से 45 साल की उम्र के कैटेगिरी के हैं. 50लाख लोग 45 साल से ज्यादा की उम्र के हैं. इस हिसाब से दिल्ली में 18 साल से ज्यादा की उम्र के लगभग 1.50 करोड़ लोग हैं. इन 1.50 करोड़ लोगों को तीन करोड़ वैक्सीन लगानी है क्योंकि हर शख्स को वैक्सीन की दो डोज देनी हैं. इन तीन करोड़ वैक्सीन में से दिल्ली सरकार को अभी तक 40 लाख वैक्सीन मिली है. यानी अभी हमें 2.60 करोड़ वैक्सीन और चाहिए.

यह भी पढ़ें: सपना ने सुनाई दुख भरी कहानी: पिता की मौत ने बदल दी थी जिंदगी, लोगों से सुनीं गंदी-गंदी बातें

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें हर मरीने करीब 80 से 85 लाख वैक्सीन चाहिए. अगर 3 महीने तक हमें वैक्सीन की है खेप मुसलसल मिलती रहे तो 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली का वैक्सीनेशन किया जा सकता है.

(इनपुट: आईएएनएस)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news