इससे पहले भी ट्विटर ने केंद्रीय मंत्रियों समेत दिग्गज हस्तियों को ट्विटर अकाउंट से ब्लू बैज हटाया था. हालांकि कुछ ही देर में वापस भी लौटा दिए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के ट्विटर अकाउंट से अचानक ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हटा दिया गया हालांकि कुछ ही घंटों बाद वापस भी कर दिया गया. धोनी का वेरिफिकेशन बैज (Blue Tick) क्यों हटाया गया, कैसे वापस आया इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
बता दें कि ट्विटर पिछले कुछ अरसे से विवादों में चल रहा है. केंद्र सरकार के साथ ट्विटर की नए आइटी नियमों को लेकर ठनी हुई थी. इससे पहले भी ट्विटर ने केंद्रीय मंत्रियों समेत दिग्गज हस्तियों को ट्विटर अकाउंट से ब्लू बैज हटाया था. हालांकि कुछ ही देर में वापस भी लौटा दिए थे.
कयास लगाए जा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर पर काफी दिनों से एक्टिव नहीं हैं. उनका आखिरी ट्वीट 8 जनवरी का है. कहा जाता है कि ट्विटर ऐसे अकाउंट पर एक्शन लेता हो जा एक्टिव नहीं रहते. हो सकता है कि अपनी गाइडलाइंस पर अमल करते हुए ट्विटर ने यह कार्रवाई की हो. बता दें कि एमएस धोनी के ट्विटर पर करीब 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
क्या होता ब्लू टिक (What is Twitter Blue Tick)
वैसे टेक्नोलॉजी से भरी दुनिया को बताने की जरूरत है नहीं कि Blue Tick किस चिड़िया का नाम है. Twitter पर Tweet-Tweet खेलने वाले खूब जानते हैं कि सोशल मीडिया की इस माइक्रो दुनिया में इसका क्या मतलब है. ब्लू टिक का मतलब यह है कि अकाउंट जनहित से जुड़ा और असली है. ट्विटर सरकारी कंपनियों, ब्रांड और गैर लाभकारी संगठनों, समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, मनोरंजन, खेल, कार्यकर्ता, आयोजकों और अन्य प्रभावशाली हस्तियों के खास अकाउंट को प्रमाणीकृत करता है.
कैसे मिलता है ट्विटर ब्लू टिक
शुरुआती शर्तों और पॉलिसी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ब्लू टिक के लिए फॉर्म भरा जाता है. यूजर verification.twitter.com पर जाकर यह प्रकिया पूरी करते हैं. वेरीफिकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां सही भरने के बाद ट्विटर मैसेज भेजता है जिसके बाद आपको ब्लू टिक मिलता है. हालांकि यह प्रकिया इतनी आसान नहीं.
ZEE SALAAM LIVE TV