ट्विटर ने राहुल गांधी का हैंडल किया अनलॉक, अन्य नेताओं के अकाउंट भी हुए रीस्टोर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam964605

ट्विटर ने राहुल गांधी का हैंडल किया अनलॉक, अन्य नेताओं के अकाउंट भी हुए रीस्टोर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट को बंद (लॉक) करने के करीब एक हफ्ते के बाद ट्विटर ने शनिवार को इसे खोल दिया.

File Photo

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट को बंद (लॉक) करने के करीब एक हफ्ते के बाद ट्विटर ने शनिवार को इसे खोल दिया. कांग्रेस के नेता ने बताया कि राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट भी खुल गए हैं.

राहुल गांधी ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद किये जाने को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को ट्विटर पर जमकर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि यह अमेरिकी कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल कर रही है और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है. उन्होंने यह दावा भी किया था कि ट्विटर पक्षपातपूर्ण है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है.

यह भी देखिए: भोजपुरी एक्ट्रेस Trishakar Madhu का MMS हुआ लीक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बता दें कि ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिये थे. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर करने को लेकर राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था. ट्विटर ने इसके जवाब में कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं. 

कांग्रेस ने गुरुवार को कहा था कि उसके और उसके कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बंद (लॉक) कर दिया है, हालांकि ट्विटर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ये कदम उठाया गया है.

कांग्रेस का कहना था कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, प्रवक्ता पवन खेड़ा और कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किये गए हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news