Jammu and Kashmir: आतंकी हमले में हाथ होने के शक में सेना के दो पोर्टर हिरासत में, पूछताछ जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1012970

Jammu and Kashmir: आतंकी हमले में हाथ होने के शक में सेना के दो पोर्टर हिरासत में, पूछताछ जारी

दोनों पोर्टर सेना की 16 आरआर यूनिट की देरागली में तैनात कंपनी के साथ काम कर रहे थे. दोनों पोर्टर उसी इलाके के रहने वाले है जहाँ पर सेना पर आतंकी हमला हुआ था.

प्रतीकात्मक फोटो

पूंछ: जिला पुंछ के सुरनकोट में मौजूद चमरेड़ में हुए आतंकी हमले में सेना के दो पोर्टर को हिरासत में लिया है.  

सुरनकोट के चमरेड़ के जंगल में सैन्य टुकड़ी पर घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में हाथ होने के शक में सेना के दो पोर्टर हिरासत में लिए  गए. सेना ने दोनों पोर्टरों से पूछताछ की और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पोर्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: Capt. Amarinder Singh की दोस्त Aroosa का पाकिस्तानी ISI से लिंक? होगी जांच

 

आप को बता दें की चमरेड़ में 11 अक्तूबर तड़के हुए हमले में जेसीओ समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में ही दोनों को हिरासत में लिया गया है.

दोनों पोर्टर सेना की 16 आरआर यूनिट की देरागली में तैनात कंपनी के साथ काम कर रहे थे. दोनों पोर्टर उसी इलाके के रहने वाले है जहाँ पर सेना पर आतंकी हमला हुआ था.

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news