प्रदेश उपाध्यक्ष सिंह ने वृन्दावन के केशवधाम में शनिवार को हुई पार्टी की ब्रजक्षेत्र इकाई की बेहद अहम मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद मथुरा में स्थानीय पार्षद की रिहाइश पर बातचीत में यह बात कही.
Trending Photos
मथुरा: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने शनिवार को कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और तब भी भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
प्रदेश उपाध्यक्ष सिंह ने वृन्दावन के केशवधाम में शनिवार को हुई पार्टी की ब्रजक्षेत्र इकाई की बेहद अहम मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद मथुरा में स्थानीय पार्षद की रिहाइश पर बातचीत में यह बात कही. इस मीटिंग में भाजपा के आला नेताओं समेत RSS के अहम ओहदेदारों ने भी हिसास लिया.
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, "योगी सरकार में अपराधी या तो सलाखों के पीछे भेजे गए हैं या फिर मुठभेड़ में मारे गए हैं." उन्होंने कहा, "अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assemby Election) में भी भाजपा ही सरकार बनाएगी और ऐसा यकीनी तौर पर सीएम के नेतृत्व में प्रदेश में सालों बाद आई बदलाव के चलते मुमकिन होगा."
उन्होंने कहा, "योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दहाइयों से रुके हुई तरक्की को एक नई दिशा देने की कोशिश की है. हर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के काम कराए जा रहे हैं. जिससे हर वर्ग भाजपा की सरकार से संतुष्ट है."
ZEE SALAAM LIVE TV