UP Board Exam 2021 Update: उत्तर प्रदेश की हुकूमत ने एक बड़ा फैसला किया है. इस बार रियासत में 10वीं बोर्ड के एग्जाम नहीं होंगें इसलिए 29 लाख स्टूडेंट्स बिना एग्जाम के पास होंगे.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. क्ला 10वीं के स्टूडेंट्स बिना एग्जाम दिए पास हो जाएंगे. सीधे अलफाज़ में कहें, तो उत्तर प्रदेश की हुकूमत ने क्लास 10वीं के एग्जाम को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को जुलाई में एग्जाम देने पड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश के नायब वज़ीरे आला डॉ. दिनेश शर्मा के मुताबिक 12वीं का एग्जाम जुलाई के दूसरे हफ्ते में हो सकता है. एग्जाम को दौरान डेढ़ घंटे में तीन सवालों के जवाब देने होंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते इस बार ऐसा करना पड़ा.
दिनेश शर्मा ने कहा कि इंटरमीडिएट के एग्जाम पहले ही तरह इस साल भी 15 काम काज के दिनों में खत्म किए जाएंगे. स्टूडेंट्स के मफाद में प्रदेश सरकार की जानिब से यह फैलसा लिया गया है कि एग्जाम की मुद्दत को सिर्फ डेढ़ घंटे रखा जाएगा और स्टूडेंट्स को कोश्चन पेपर में दिए गए 10 सवालों में से किन्ही 3 सवालों के जवाब देने होंगे. बच्चों के दरमियान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए इस साल एग्जाम सेंटरों की तादाद बढ़ा दी गई है.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश के मफाद में काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश मुल्क का पहला सूबा है जिसने पिछले साल 2020 के जुलाई माह में ही कोरोना वबा की वजह से सिलेबसमें 30 फीसदी की कमी कर दी थी.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के दान को टैक्स से मिली राहत, नक्शे को लेकर फंसा ये पेंच
यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड
पहले ही इस बात का इम्कान था कि कोरोना के चलते CBSE और ICSE की तर्ज पर यूपी बोर्ड के 10वीं के एग्जाम को रद्द करके स्टूडेंट्स को प्रोमोट किया जा सकता है. यूपी बोर्ड के एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होने थे. लेकिन, कोरोना के चलते इन्हें कोक कर दिया गया. यूपी बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है. इस साल ही यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड हैं. इनमे 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. अब इनको बिना एग्जाम प्रोमोट कर दिया जाएगा.
Zee Salam Live TV: