उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड (UP Board) के सदर दिव्य कांत शुक्ला ने इम्तिहान के उस डेटशीट को भी फ़र्ज़ी करार दिया है जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने ऐलान किया है कि 10वीं के स्टूडेंट्स को बिना इम्तहान दिए अगली जमात में प्रोमोट करने को लेकर अभी किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है. इम्तहान को रद्द करने को लेकर भी बोर्ड के अफसर ने कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दिया है.
मालूम हो कि बोर्ड ने एक माह पहले कोरोना वायरस वबा के खतरे को देखते हुए 10वीं और 12वीं के इम्तिहान को रद्द कर दिया था. बोर्ड के सदर दिव्य कांत शुक्ला ने उन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि कोविड के खतरों को देखते हुए बोर्ड 10वीं के इम्तिहान को रद्द करने की तैयारी कर रहा है. शुक्ला ने इम्तहान के उस डेटशीट को भी फर्जी करार दिया है जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: आप भी हो जाएं होशियार, इस कंपनी के ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर के 18 करोड़ डाटा हुए हैक
लड़कों से ज्यादा लड़कियां देंगी इम्तहान
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल की 10वीं और 12वीं के इम्तिहान में शामिल होने के लिए कुल 56,03,813 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 29,94,312 तलबा ने 12 वीं जमात और 26,09,501 तलबा ने 10वीं जमात के लिए दरख्वास्त दिया है. इस साल यूपी बोर्ड इम्तहान में गुजिश्ता साल के मुकाबले लड़कियों की तादाद में इजाफा हुआ है. मौजूदा साल में 10वीं के इम्तिहान में 11,35,730 लड़कियों और 12वीं के इम्तिहान के लिए 13,20,290 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो पिछले साल के बनिस्बत ज्यादा है.
Zee Salam Live TV: