UP Board 2022 Paper Leak: इंटरमीडिएट के इंग्लिश का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा
Advertisement

UP Board 2022 Paper Leak: इंटरमीडिएट के इंग्लिश का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा

UP Board Paper Leak: जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें "आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली" शामिल हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

UP Board Paper Leak: उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है. इस वजह से 26 जिलों में इंग्लिश पेपर को निरस्त कर दिया गया है. यह परीक्षा आज यानी 30 मार्च को 24 जिलों में होनी थी. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. यह परीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर निरस्त की गई है. 

बलिया से मिली खबर 
पेपर लीक की खबर बलिया जिले से मिली. इसके बाद 24 जिलों के एग्जाम निरस्त किए गए.

24 जिलों में लीक हुआ पेपर
जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें "आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली" शामिल हैं.

STF करेगी जांच
जिन जिलों में पेपर लीक हुए हैं उन्हें छोड़ कर बाकी के जिलों में 2:00 बजे से परीक्षा शुरू होनी है. एसीएस माध्यमिक शिक्षा ने सभी DIOS से रिपोर्ट मांगी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री के आदेश पर पेपर लीक जांच की जिम्मेदारी STF को दी गई है. 

Live TV:

Trending news