लखनऊ:  योगी हुकूमत ने राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी की अध्यक्षता हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि अब छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपये दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में कुल नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि राज्यभर में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1200-1200 रुपये दी जाएगी. जबकि अभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने सिर्फ 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह से छात्र-छात्राओं के खाते में फिलहाल 1100 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.


1 करोड़ 90 लाख बच्चे उठाएंगे फायदा
लेकिन अब यूपी सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1200-1200 रुपये देने का ऐलान किया है, जिसके करीब 1 करोड़ 90 लाख बच्चे फायदा उठाएंगे. 


ये भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी पत्रकार की मदद से अपना घर देख पाईं रीना छिब्बर, स्वागत भी किया था पूरा इंतजाम


कैबिनेट बैठक में लिए गए ये फैसले


  • डायरेक्ट सभी छात्र-छात्राओं को खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

  • राज्यभर में क्लास 1 से 8 तक के 1 करोड़ 91 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इसका फायदा पहुंचेगा.

  • फिलहाल सिर्फ 1100  रुपए दिए जाते हैं.

  • लेकिन अब 1200 रुपए दिए जाएंगे.

  • अब छात्र 100 रुपये की रकम से स्टेशनरी जैसे पेंसिल, शार्पनर, इरेजर, कॉपी भी खरीद सकेंगे.

  • जानकारी के मुताबिक इस जोजना में कुल 2,225.60 करोड़ का खर्च आएगा.

  • अगस्त के पहले हफ्ते में बड़ा समारोह होगा, जिसमें सीएम योगी खुद DBT के माध्यम से बच्चों के खाते में रकम भेजेंगे.

  • हुकूमत ने ये भी फैसला लिया है कि अब अभिभावकों के आधार कार्ड के साथ-साथ बच्चों के आधार कार्ड का भी वेरिफिकेशन कराया जा रहा है.


वीडियो भी देखिए: Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 23वीं सालगिराह पर जानें कारगिल के किस्से