बोर्ड के फैसले के तहत तहतानिया और फौकानिया (क्लास1 से 8 तक) के करीब 16 लाख बच्चों को अगली क्लास में प्रोमोट किया जा रहा है.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना वायरस ने जो हालात पैदा किए हैं उन्हें देखते हुए सीबीएसई समेत लगभग सभी बोर्ड्स ने एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं. इसी को देखते हुए मदरसा बोर्ड ने भी इस बार बोर्ड एग्जाम ना करने का फैसला लिया है और बच्चों को बगैर एग्जाम के ही प्रोमोट करने की बात कही है. मदरसा बोर्ड भी उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरह के छात्रों को प्रोमोट करेगा.
बोर्ड के फैसले के तहत तहतानिया और फौकानिया (क्लास1 से 8 तक) के करीब 16 लाख बच्चों को अगली क्लास में प्रोमोट किया जा रहा है. इसके अलावा मदरसा बोर्ड ने मुंशी/मौलवी के स्टूडेंट्स के हाफ ईयरली और प्री बोर्ड एग्जाम के नंबर्स मंगवाए हैं. वहीं, इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए यूपी बोर्ड ने कुछ ही देर पहले एग्जाम रद्द किए हैं. ऐसे में आलिम (इंटरमीडिएट) के मसले पर भी मदरसा बोर्ड बाद में फैसला लेगा.
यह भी देखिए: Laambo Ghunghat: अंजलि राघव के नए गाने ने जीता फैंस का दिल, फैंस को दिया खास मैसेज
वहीं, अगर किसी स्टूडेंट ने हाफ ईयरली या प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं दिए हैं तो उन्हें सिर्फ प्रमोट का सर्टिफिकेट मिलेगा और अगर वह अपने नंबर्स से खुश नहीं हैं तो अगले साल एग्जाम में बैठकर अपने मार्क्स सुधारने का मौका मिलेगा. बता दें कि सीनियर सेकेंडरी एग्जाम के लिए इस बार 40 हजार से ज्यादा बच्चों ने अप्लाई किया था और 98 हजार छात्र-छात्राओं ने सेकेंडरी के लिए फॉर्म भरे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV