इंजीनियर ने ऑफिस में लगाई लादेन की तस्वीर; उसके नीचे जो लिखा उससे होना पड़ा सस्पेंड
Advertisement

इंजीनियर ने ऑफिस में लगाई लादेन की तस्वीर; उसके नीचे जो लिखा उससे होना पड़ा सस्पेंड

Osama bin Laden picture in Office: उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के एक इंजीनियर ने ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसके नीचे लिखा, ’’श्रद्वेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्व श्रेष्ठ अवर अभियंता.’’

ओसामा बिन लादेन

फर्रुखाबादः बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी (SDO) को कार्यालय में अलकायदा संस्थापक ओसामा बिन लादेन की तस्वीर (Osama bin Laden picture in Office) लगाकर उसे ‘‘दुनिया का सबसे अच्छा जूनियर इंजीनियर’’ (Best Engineer of The World) बताने के लिए बुधवार को निलंबित कर दिया गया. अफसरों के मुताबिक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) में उपखंड अधिकारी (SDO) रवींद्र प्रकाश गौतम (Ravindra Prakash Gautam) ने अपने कार्यालय में लादेन की तस्वीर लगाई थी, तस्वीर के नीचे लिखा था, ‘‘श्रद्वेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्व श्रेष्ठ अवर अभियंता.’’ 

एसडीओ को निलंबित करने का हुक्म दिया गया 
तस्वीर और मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और एसडीओ को निलंबित करने का हुक्म दिया. साथ ही कार्यालय से लादेन की तस्वीर भी हटा दी गई. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने कसूरवार पाए जाने पर रवीन्द्र प्रकाश गौतम उपखंड अधिकारी, नवाबगंज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फौरन निलंबन की कार्रवाई की है.

एसडीओ रवींद्र प्रकाश अभी भी अपने स्टैंड पर कायम! 
उधर एसडीओ रवींद्र प्रकाश गौतम ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि ‘‘कोई किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है और ओसामा विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता था, तस्वीर हट गई है लेकिन मेरे पास उसकी कई कापियां हैं.’’ उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ट्वीन टॉवर पर हमले के दोषी और अमेरिकी कार्रवाई में पाकिस्तान में मार गिराए गए ओसामा बिन लादेन ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी थी. 

Zee Salaam

Trending news