ATS का दावा- आतंकियों के पास मिले काशी, मथुरा के नक्शे, निशाने पर था Ram Mandir
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam940731

ATS का दावा- आतंकियों के पास मिले काशी, मथुरा के नक्शे, निशाने पर था Ram Mandir

त्तर प्रदेश ATS को एक माड्यूल भी हाथ लगा है. इसका नाम है- DO IT YOURSELF (DIY) यानी खुद से अपने काम करो. गिरफ्तार किए गए आतंकी इसी DIY मॉड्यूल पर ही काम कर रहे थे

एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किए दो आतंकी (फाइल फोटो) | फोटो साभार: ANI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ATS ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है.  एटीएस के मुताबिक, रविवार को लखनऊ से पकड़े गए आंतकियों (Terrorists Arrested In Lucknow) से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. ATS सूत्रों के मुताबिक, इन आंतकियों के पास से कई शहरों के नक्शे मिले हैं.  ATS के जराए ने दावा किया है कि आतंकियों के पास से अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के आसपास की रेकी के नक्शे मिले हैं. इसके अलावा काशी (Kashi) और मथुरा (Mathura) के भी मज़हबी मकामात के नक्शे भी मिले हैं. 

ATS के मुताबिक, इन नक्शों की अलग-अलग प्वाइंट से पहचान की गई है. गोरखपुर के भी एक इलाके की डिटेल आतंकियों के पास से मिली है. बाताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश ATS को एक माड्यूल भी हाथ लगा है. इसका नाम है- DO IT YOURSELF (DIY) यानी खुद से अपने काम करो. गिरफ्तार किए गए आतंकी इसी DIY मॉड्यूल पर ही काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: ट्विटर पर शेयर हुआ था तब्लीगी जमात और इस्लाम के खिलाफ पोस्ट, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह करेगी सुनवाई

 

ATS ने दावा किया है कि ये आतंकी किसी बड़ी हमले का मंसबूा बना रहे थे. इन आतंकियों ने किसी वेबसाइट को देखकर बम बनना सीखा था. खबर के मुताबिक, इन आतंकियों ने एकरार किया है कि इन सबने सिर्फ 3000 रुपये में प्रेशर कुकर बम तैयार किया था. एटीएस को इन आतंकियों के पास से टेलीग्राम, वीडियो कॉल, व्हाट्सएप कॉल और चैट मिले हैं.

ये भी पढ़ें: SP प्रवक्ता IP सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, 34 लाख रुपये के विवाद में की क़त्ल की कोशिश का आरोप

 

हिरासत में लिए गए 1 दर्जन से ज्यादा मुश्तबा 
गौरतलब है कि एटीएस ने पिछले 24 घंटों में 1 दर्जन से ज्यादा मुश्तबा लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. कानपुर के कुछ युवा भी गिरोह में शामिल हैं और एक्टिव तौर से आतंकियों के राब्ते में होने इलज़ाम हैं. एटीएस की टीम ने चमनगंज के पेंचबाग और जाजमऊ में छापेमारी कर चार युवाओं को हिरासत में लिया है. उनसे भी पूछताछ चल रही है. एटीएस की 3 टीमें अभी भी कानपुर में हैं. एटीएस कुछ दस्तावेज भी कानपुर से लखनऊ लाई है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news