UP Board Result 2021: नतीजे जारी, 10वीं में 99.52 और 12वीं 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास, इन वेबसाइट्स पर करें चेक
Advertisement

UP Board Result 2021: नतीजे जारी, 10वीं में 99.52 और 12वीं 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास, इन वेबसाइट्स पर करें चेक

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर आसानी से चेक करें.

 

UP Board Result 2021: नतीजे जारी, 10वीं में 99.52 और 12वीं 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास, इन वेबसाइट्स पर करें चेक

UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board 10th-12th Result) की राह देख रहे स्टूडेंट्स और उनके परिवार वालों का इंतिज़ार अब खत्म हो गया है. आज यानी शनिवार को बोर्ड (UP Board) की तरफ से दोपहर 3:30 बजे रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल साइट results. upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmsp.edu.in का रुख कर सकते हैं.

इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
results.upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upresult.nic.in
upmsp.edu.in

कैसा रहा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड के 10वीं में 99.52 और 12वीं 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.  12वीं के एग्जाम में कुल  29,10,247 छात्रों में से 25,54,813 छात्र पास हुए हैं. इस बार 12वीं का रिजल्ट 97.88 फीसदी रहा है. इसके अलावा हाईस्कूल में कुल 29,96,301 छात्रों में से 29,82,055 छात्र पास हुए हैं. 10वीं में कुल 99.53 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इनमें से 16,76,916 छात्राएं और 13,19115 छात्र हैं. छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.52 फीसदी रहा है. जबकि छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.55 फीसदी रहा है.

ऐसे डाउनलोड करें रोल नंबर
यूपी बोर्ड के रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..

  • सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं
  • अहम सूचना एंव डाउनलोड के सेक्शन पर दिए गए अनुक्रमांक के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट करें.
  • आपका रोल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब इसे सेव कर लें.

UP Board 10th, 12th Result 2021 ऐसे देख सकेंगे

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें.
  • अब UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 दिखने लगेगा.
  • इसे चेक करें और मुस्तकबिल के लिए प्रिंट लेकर रख लें.

ये भी पढ़ें: टीचर ने डांटा तो छोटे बच्चे ने दे डाली नाक काटने की धमकी, देखिए Viral VIDEO

क्या है यूपी बोर्ड 2021 का पासिंग क्राइटेरिया
10वीं के छात्रों के लिए: स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. इसके लिए प्रमोट किए जाने वाले हर सबजेक्ट में मिनिमम 33% मार्क्स होने जरूरी हैं. अगर कोई भी स्टूडेंट किसी एक सबजेक्ट में फेल हो जाता है, तो उसके पास कंपार्टमेंट एग्जाम का ऑप्शन होगा.

12वीं के स्टूडेंट्स के लिए: इसमें भी पास होने के लिए 33% मार्क्स होना जरूरी है. यानी, हर मेन सबजेक्ट में मिनिमम 33 फीसदी मार्क्स. वहीं, इस साल सिर्फ टोटल मार्क्स पर ही ध्यान दिया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि पर खास: ना फनकार तुझसा तेरे बाद आया, मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया

स्टूडेंट्स मार्क्स से खुश नहीं तो सकते हैं इम्तिहान
अगर कोई स्टूडेंट नतीजे से खुश नहीं है तो उसे कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है. बल्कि उसे दोबारा एग्जाम देने का मौका मिलेगा. असंतुष्ट स्टूडेंट्स को बोर्ड की तरफ से मुंअकिद ऑफलाइन एग्जाम में बैठने का मौका फराहम किया जाएगा. इसके लिए कोई एग्जाम फीस भी नहीं होगी.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड के एग्जाम रद्द कर दिए गए थे. सीबीएसई (CBSE) के एग्जाम को रद्द करने के फैसले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था. इस साल उत्तर प्रदेश कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए 56 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news