अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने PM मोदी से फोन पर की बात, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा
Advertisement

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने PM मोदी से फोन पर की बात, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा

वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि अमेरिका ने भारत के साथ वैक्सीन साझा करने का वादा किया है.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका की नायब सदर कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अब से कुछ देर पहले वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बात की.  इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच टीका साझेदारी को और मजबूत करने के लिए जारी किशिशों और कोविड-19 के बाद सेहत और इकोनॉमी के सेक्टर की रिकवरी में योगदान देने की दोनों मुल्कों की साझीदारी के इम्कानात पर चर्चे किए गए. पीएम मोदी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'कुछ देर पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बात की. दुनिया के साथ वैक्सीन साझा करने की अमेरिकी पॉलिसी के तहत भारत को भी वैक्सीन सप्लाई करने का भरोसा दिलाना काबिले तारीफ है. अमेरिकी सरकार, वहां के कारोबारों और भारतीय मूल के लोगों से मिली हिमायत और साथ के लिए भी मैंने उन्हें शुक्रिया कहा.'

ये भी पढ़ें: Congress में बड़े बदलाव, शायर इमरान प्रतापगढ़ी, इमरान मसूद को मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा है, 'हमने वैक्सीन को लेकर अमेरिका और भारत के सहयोग को और मज़बूत करने पर चर्चा की. कोविड के बाद दुनिया के स्वास्थ्य को लेकर और आर्थिक संकट से दुनिया को उबारने में हमारा कितना योगदान हो सकता है, इस पर भी बात की गई.'

इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया है कि अमेरिका भारत समेत एशिया के कई मुल्कों को 70 लाख कोविड वैक्सीन देगा. एशिया के जिन मुल्कों को टीके मिलेंगे उनमें भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मालदीव, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, लाओस, पापुआ न्यू गिनी और ताइवान को भी वैक्सीन फराहम कराएगा.

Zee Salaam Live TV:

Trending news