उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन हो सकता अगला मुख्यमंत्री
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam933487

उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन हो सकता अगला मुख्यमंत्री

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार के 5 साल पूरे होने से पहले दो सीएम इस्तीफा दे चुके हैं.

तीरथ सिंह रावत

नई दिल्ली: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने शुक्रवार देर शाम गवर्नर बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) को इस्तीफा सौंप दिया. इस मौके पर उन्होंने सीएम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री का आभार जताया. 

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार के 5 साल पूरे होने से पहले दो सीएम इस्तीफा दे चुके हैं. विधान सभा चुनाव 2017 जीतने के बाद बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया था. वह करीब 4 साल तक उत्तराखंड के सीएम रहे. वहीं तीरथ सिंह रावत करीब 4 महीने तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे.

बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च, 2021 को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर हलफ लिया था. हलफ लेने के वक्त तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड विधानसभा में चुने हुए विधायक नहीं थे बल्कि पौड़ी गढ़वाल का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सांसद थे. वह अभी भी लोकसभा सांसद बने हुए हैं. तीरथ सिंह को सीएम पद से इसलिए हटना पड़ रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के छह महीने के अंदर यानी 10 सितंबर तक उनका विधायक बनना जरूरी है. उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं लेकिन कोरोना महामारी को लेकर फिलहाल उपचुनाव पर चुनाव आयोग की रोक है. 

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के इस्तीफा देने के बाद राज्य के नए सीएम के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है. इसमें सतपाल महाराज (Satpal Maharaj), धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) और बिशन सिंह चुफाल का नाम शामिल है. महिला दावेदार के रूप में बीजेपी विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी और राज्यमंत्री रेखा आर्य के नामों की भी चर्चा है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news