T20 World Cup के बाद कप्तानी छोड़ेंगे Virat Kohli! इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam984909

T20 World Cup के बाद कप्तानी छोड़ेंगे Virat Kohli! इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली कुछ वक्त से किसी भी फॉर्मेट में बेहतरीन इनिंग नहीं खेल पाए है. ऐसे में वो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए यह कदम उठा सकते हैं.

T20 World Cup के बाद कप्तानी छोड़ेंगे Virat Kohli! इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली से कप्तानी छीनी जा सकती है. एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे और T20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट के कप्तान बनाए जा सकते हैं.

क्यों ले सकते हैं विराट कोहली यह फैसला?
रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली कुछ वक्त से किसी भी फॉर्मेट में बेहतरीन इनिंग नहीं खेल पाए है. ऐसे में वो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी-20 वर्ल्डकप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सकते है. बता दें विराट कोहली फिलहाल तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

रोहित शर्मा क्यों हैं सबसे बड़े दावेदार
दरअसल तूफानी बल्लेबाज रोहत शर्मा को जब भी विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अपने आपको साबित करने का मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है. इसके अलावा आईपीएल में उनको सबसे सफल कप्तानो में शुमार किया जाता है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि विराट एक बार भी अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को आईपीएल चैम्पियन नहीं बना पाए हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news