Mamata Banerjee Discharged From Hospital: सीएम ममता बनर्जी के माथे पर लगी चोटी की जांच अब बंगाल पुलिस की SIT टीम करेगी. एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डायरेक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा कि गुरुवार की रात को उनके घर पर किसी ने सीएम को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वो शदीद तौर पर जख्मी हो गईं.
Trending Photos
Mamata Banerjee Health Update: बीते रोज पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी लीडर ममता बनर्जी एक दुर्घटना का शिकार हो गई थीं. जानकारी के मुताबिक, वह अपने घर के कैम्पस में टहल रही थीं तभी वो गिर गईं, जिससे उनको काफी चोट आई. ताजा जानकारी के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी के माथे पर लगी चोटी की जांच अब बंगाल पुलिस की SIT टीम करेगी. एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डायरेक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा कि गुरुवार की रात को उनके घर पर किसी ने सीएम को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वो शदीद तौर पर जख्मी हो गईं.
मीडिया से बात करते हुए एस.एस.के.एम. निदेशक ने कहा कि चोट शायद "उनके घर पर पीछे से धक्का देने की वजह से लगी होगी. विनीत कुमार गोयल ने कहा, "शहर पुलिस के जराए ने बताया कि एसआईटी में अलग-अलग डिपार्टमेंट के अफसरान शामिल होंगे जो मामले की जांच करेंगे. एसआईटी द्वारा जांच के अमल की निगरानी की जाएगी. वहीं, पता चला है कि एसआईटी साउथ कोलकाता के कालीघाट में सीएम के आधिकारिक घर के आसपास के तमामा CCTV फुटेज की जांच करेगी. एसआईटी के मेंबर, सीएम हाउस पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स से भी पूछताछ करेंगे.
शहर पुलिस के अंदरूनी जराए ने कहा कि, इस मामले को पुलिस काफी संजीदगी से देख रही है. इसमें VVIP के सुरक्षा पहलू शामिल हैं. 'धक्का' देने की थ्योरी की जांच के अलावा सीएम हाउस पर मौजूदा हिफाजती निजाम का भी जायजा लिया जाएगा. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने इस सिलसिले में बयान जारी करके कहा है कि, 14 मार्च की शाम अपने आवास परिसर में टहलने के दौरान फिसलने से सीएम के माथे पर चोट लग गई और उन्हें फौरी तौर पर नजदीक के एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया. रात में डॉक्टर ने उनके माथे पर चार टांके लगाने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. अस्पताल से सीएम को छुट्टी देने के तकरीबन एक घंटे बाद एस.एस.के.एम. निदेशक ने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान धक्का देने की थ्योरी को सामने रखा गया.