West Bengal Election: वोटिंग के बीच BJP के कार्यकर्ता की लाश बरामद, बड़ी हिंसा की आशंका
Advertisement

West Bengal Election: वोटिंग के बीच BJP के कार्यकर्ता की लाश बरामद, बड़ी हिंसा की आशंका

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का आग़ाज़ हो गया है. आज बंगाल में 5 जि़लों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, लेकिन इसी बीच बंगाल से हिंसा की खबर आ रही हैं.

 

West Bengal Election: वोटिंग के बीच BJP के कार्यकर्ता की लाश बरामद, बड़ी हिंसा की आशंका

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मेदिनीपुर (Midnapore) ज़िले के केशियारी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता (BJP worker from Keshiyari) की लाश बरामद हुई है. इस कार्यकर्ता की पहचान 35 के मंगल सोरने के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये कार्यकर्ता केशियारी के बेगमपुर इलाके का रहने वाला था.

पिछले दिन ही बंगाल के बांकूरा में बने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यालय में बम धमाके की खबर आई थी. इसमें तीन अफराद ज़ख्मी हो गए थे. टीएम सी ने इस के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया था, जबकि बीजेपी ने इसे तृणमूल कांग्रेस की साज़िश बताया था और कहा था कि यह धमाका तब हुआ, जब तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बम बनाए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: फिर वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना Holi Mein GST Jor Ke, देखिए VIDEO

ये भी पढ़ें: ज़ालिम पिता को मासूम बच्ची ने दिया सबक़, मारपीट के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

ग़ौरतलब है कि आज बंगाल में 5 जि़लों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन 30 विधानसभा सीटों पर 73 लाख से भी ज्यादा वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Zee Salam Live TV:

Trending news