कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी की वरिष्ठ नेता सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी की वरिष्ठ नेता सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को खत लिखकर इसकी जानकारी दी. सुष्मिता देव के पिता संतोष मोहन देव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और केंद्र में मंत्री भी रहे.
इससे पहले उन्होंने अपना ट्विटर प्रोफाइल भी बदल दिया था जिसमें उन्होंने खुद को कांग्रेस की पूर्व सदस्य बताया. जब से सुष्मिता देव ने अपने ट्विटर बायो बदला था तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाली हैं. उन्होंने कहा है कि "मैं उम्मीद करती हूं जब मैं जनसेवा के अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करने जा रही हूं तो आपकी दुआएं मेरे साथ होंगी."
Former Congress MP Sushmita Dev resigns from the party
(file photo) pic.twitter.com/tlEyG5aKxX
— ANI (@ANI) August 16, 2021
वह असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं. उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. हालांकि उनके करीबी कुछ सूत्रों का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV