World Corona Update: जानिए किस देश में कैसा है कोरोना का कहर, दूसरे नंबर पर है भारत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam986479

World Corona Update: जानिए किस देश में कैसा है कोरोना का कहर, दूसरे नंबर पर है भारत

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,289,579 मामलों के साथ दूसरे मकाम पर है.

फाइल फोटो

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 22.57 करोड़ हो गए है. वहीं इस महामारी से अब तक कुल 46.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 5.74 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शेयर किए हैं.

बुधवार सुबह अपने ताज़ा अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि मौजूदा आलमी मामले, डेथ रेट और वैक्सीनेशन की तादाद तरतीबवार: 225,763,017, 4,647,792 और 5,747,547,990 हो गई है.

ये भी पढ़ें: JEE Main Result: जारी हुआ जेईई मेन का रिजल्ट, 18 उम्मीदवारों को मिली पहली रैंक

सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों तरतीबवार: 41,360,450 और 663,923 के साथ सबसे ज्यादा मुतासिर देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,289,579 मामलों के साथ दूसरे मकाम पर है.

सीएसएसई के आंकड़े के मुताकिब, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले दूसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,019,830), यूके (7,316,519), रूस (7,072,825), फ्रांस (7,007,374), तुर्की (6,710,636), ईरान (5,340,656), अर्जेंटीना (5,229,848), कोलंबिया (4,932,998), स्पेन (4,918,526), इटली (4,613,214), इंडोनेशिया (4,174,216), जर्मनी (4,102,252) और मैक्सिको (3,516,043) हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख, सलमान और आमिर पर बरसे नसीरुद्दीन शाह, कह डाली बड़ी बात

 

अगर कोरोना से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो ब्राजील 587,797 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, जिन देशों ने मौत के 100,000 आंकड़े को पार कर लिया है, उनमें भारत (443,213), मेक्सिको (267,969), पेरू (198,840), रूस (190,793), इंडोनेशिया (139,415), यूके (134,773), इटली (130,027), कोलंबिया (125,713), फ्रांस (116,454), ईरान (115,167) और अर्जेंटीना (113,816) शामिल हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news