भारत के इस राज्य में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, जानिए क्या होंगी खासियतें
इस चिड़ियाघर में फ्रॉग हाउस, इंसेक्ट लाइफ, ड्रैगंस लैंड, एक्सोटिक आइलैंड. इस जू में आप बार्किंग डीयर, स्लेंडर लोरिस, स्लॉथ बियर, फिशिंग कैट, कोमोडो ड्रैगन, इंडियन वुल्फ और रोजी पेलिकन सहित विभिन्न जानवरों को देख पाएंगे.
नई दिल्लीः भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनने जा रहा है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) गुजरात के जामनगर में इस चिड़ियाघर (Zoo) की तामीर करेगी. आरआईएल की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने इसकी तस्दीक की है. यह चिड़ियाघर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट होगा जिसे 280 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा.
यह भी देखें: Sana Khan ने मां बनने के सवाल पर कही बड़ी बात, ट्रोलर्स को भी दिया करारा जवाब
100 अलग-अलग नस्लों के होंगे जानवर
यह Zoo भारत और दुनिया के जानवरों, पक्षियों और सांपों की 100 अलग-अलग प्रजातियों का घर होगा. जामनगर में जहां रिलायंस रिफाइनरी है उसी के पास मोती खावड़ी के समीप चिड़ियाघर को बनाया जाएगा. इस साल लॉकडाउन और कोरोना की वजह से इस प्रोजेक्ट में थोड़ी देरी हुई है लेकिन आरआईएल एग्जीक्यूटिव कमिटी ने अगले 2 साल में इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने की बात कही है.
यह भी देखें: हिरण को दबोच कर चीता कर रहा था मां का इंतजार फिर हुआ कुछ ऐसा, देखिए VIDEO
साल 2022 तक तैयार होने की है उम्मीद
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक परिमल नथवाणी ने कहा कि इस चिड़ियाघर को ग्रीन जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम (Greens Zoological Rescue and Rehabilitation Kingdom) के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने बताया कि आरआईएल को मरकज़ी और सियासती सरकार से जू प्रोजेक्ट के मुतअल्लिक इजाज़त मिल चुकी है. यह प्रोजेक्ट कोविड-19 की वजह से लेट हो गया लेकिन हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी देखें: PHOTOS: किसान पिता के लिए 17 साल के बेटे ने तैयार की गन, अब खेत में नहीं भटकते जानवर
इस चिड़ियाघर में जानवरों की नस्लों के मुताबिक कई सेक्शन होंगे. जैसे फॉरेस्ट ऑफ इंडिया, फ्रॉग हाउस, इंसेक्ट लाइफ, ड्रैगंस लैंड, एक्सोटिक आइलैंड. इस जू में आप बार्किंग डीयर, स्लेंडर लोरिस, स्लॉथ बियर, फिशिंग कैट, कोमोडो ड्रैगन, इंडियन वुल्फ और रोजी पेलिकन सहित विभिन्न जानवरों को देख पाएंगे. इसमें जैगुआर, अफ्रीकन लॉयंस, शुतुरमुर्ग, जिराफ, काइमैन, चीते, अफ्रीकी हाथी और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड भी होंगे. फ्रॉग हाउस में करीब 200 अलग-अलग प्रजाति के मेंढक तो वहीं एक्वेटिक किंगडम में 350 तरह की मछलियां मौजूद होंगी.
यह भी देखें: देश का दूसरा Glass Bridge बिहार में बनकर हुआ तैयार, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
Zee Salaam LIVE TV