सुशील कुमार के साथ पुलिसवालों के फोटो सोशन को लेकर भी बवाल मच गया है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें जहां पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा गया है, वहीं आम लोग सुशील कुमार के मुस्कुराती हुई तस्वीर को लेकर उसका मजाक उड़ा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः एक जूनियर कुश्ती चैंपियन सागर धनकड़ के कत्ल के इल्जाम में जेल में बंद मुल्जिम पहलवान सुशील कुमार को मंडोला जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है. हालांकि इस दौरान सुशील कुमार के साथ किए गए फोटो सोशन को लेकर बवाल मच गया है. उनकी एक लाल टी-शर्ट में तस्वीर आई है जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान साथ में खड़े हैं और एक आदमी वहां सुशील कुमार के साथ सेल्फी ले रहा है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें जहां पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा गया है, वहीं आम लोग सुशील कुमार के मुस्कुराती हुई तस्वीर को लेकर उसका मजाक उड़ा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि सुशील कुमार क्या अभी भी सेलिब्रिटी हैं या वह एक कत्ल के इल्जाम में मुल्जिम हैं?
Delhi: Wrestler Sushil Kumar was shifted from Mandoli jail to Tihar jail, today pic.twitter.com/29TEZZw7o7
— ANI (@ANI) June 25, 2021
लोग बोले हंस ऐेसे रहा है जैसे मेडल जीतकर लाया है अभी
तिहाड़ जेल में शिफ्ट होने से पहले सुशील कुमार काफी खुश नजर आ रहे थे. तस्वीर में सुशील ऑरेन्ज कलर की टीशर्ट पहने हुए थे. सुशील के साथ करीब आधा दर्जन पुलिसवाले मौजूद थे. इनमें से कुछ पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में हाथ में हथियार के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसकी तस्वीर पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह हंस ऐसे रहा है जैसे कोई मेडल जीतकर लाया है. एक ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि ये जेल नहीं, ससुराल जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि इसके चेहरे पर पछतावा का कोई भाव नहीं है, यह कोई प्रोफेशनल अपराधी लगता है.
हिफाजत के लिहाज से किया गया दूसरे जेल में शिफ्ट
पहलवान सुशील कुमार को कुछ गैंगस्टरों से मुबैयना तौर पर खतरा होने की वजह से मंडोला जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है. उनकी हिफाजत को मजीद बढ़ा दिया गया है. जराया के मुताबिक सुशील को दुबई में बैठे गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप काला से खतरा है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में सुशील कुमार समेत दीगर मुल्जिमों की न्यायिक हिरासत रोहिणी कोर्ट ने 9 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है.
Zee Salaam Live Tv