रफ्तार के दीवानों के लिए यामाहा ने पेश किया MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी बाइक का मोटोजीपी संस्करण
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam971394

रफ्तार के दीवानों के लिए यामाहा ने पेश किया MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी बाइक का मोटोजीपी संस्करण

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी संस्करण 155 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4 वाल्व इंजन के साथ छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है.

MT-15 Monster Energy

नई दिल्लीः इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी बाइक एमटी-15 मॉन्स्टर एनर्जी के मोटोजीपी संस्करण की पेशकश की है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी संस्करण 155 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4 वाल्व इंजन के साथ छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. बयान के मुताबिक बाइक का इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.5 पीएस की शक्ति और 8,500 आरपीएम पर 13.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. बाइक का माइलेज 40 km/ लीटर रहने की सम्भावना है. यह बाइक 12 सेकंड में 100 KM/ h की रफ़्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 130km/ ऑवर है. इस बाइक में टैंक कफन, ईंधन टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग मिलती है, जो इसकी रेसिंग पृष्ठभूमि को दर्शाता है.

बाइक के अन्य फीचर्स 
बाइक का कर्व वेट 138 किग्रा है और इसमें आगे और पीछे दोनों रेडियल ट्यूबलेस टायर लगा है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रीयर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है- सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS फीचर दिया है- वहीं, इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो MT-15 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया गया है. वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सेटअप दिया गया है. बाइक में 10 लीटर का टैंक दिया गया है. बाइक डार्क मैट ब्लू, मेटैलिक ब्लैक, मोटोजीपी एडिशन और आइस फ्लू- वर्मिलियन कुल चार रंगों में आती है. बाइक का डिजायन खास तौर से नौजवान पीढ़ी और रफ्तार के दीवानोें को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news