YCPM ने कृषि, साहित्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए किया है FELLOWSHIPS का ऐलान; जल्दी करें आवेदन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1003066

YCPM ने कृषि, साहित्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए किया है FELLOWSHIPS का ऐलान; जल्दी करें आवेदन

मुंबईः यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान, मुंबई (वाईसीपीएम) ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के सम्मान में कृषि, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्रों में फेलोशिप (अध्येतावृत्ति) प्रोग्राम का ऐलान किया है.

अलामती तस्वीर

मुंबईः यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान, मुंबई (वाईसीपीएम) ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के सम्मान में कृषि, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्रों में फेलोशिप (अध्येतावृत्ति) प्रोग्राम का ऐलान किया है. ’शरद पवार इंस्पायर फेलोशिप इन एग्रीकल्चर’ के तहत दो बैच में 80 लोगों का 12 महीने तक मार्गदर्शन किया जाएगा. उन्हें कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों की जानकारी फराहम की जाएगी. चुने गए अध्येताओं को 30,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि वाईसीपीएम की सदर सुप्रिया सुले ने कहा है कि यह फेलोशिप सिर्फ महाराष्ट्र के रहने वाले लोगों के लिए होगा. रियासत के लोग कहीं बाहर रहते हों तो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

35 वर्ष से कम उम्र के लेखक फेलोशिप के लिए पात्र
वहीं, ’शरद पवार इंस्पायर फेलोशिप इन लिटरेचर’ के तहत चयनित लेखकों को यात्रा, आवासीय भत्ता और प्रकाशन कार्य के लिए वित्तीय अनुदान मुहैया किया जाएगा. 35 वर्ष से कम आयु के लेखक फेलोशिप के लिए पात्र होंगे. इसके लिए दस लेखकों का चयन किया जाएगा. कृषि और साहित्य के क्षेत्र में फेलोशिप 12 दिसंबर से शुरू होगी. इसी तरह, ’शरद पवार इंस्पायर फेलोशिप इन एजुकेशन’ शिक्षकों के लिए रहेगी. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news