आसाम के गुवाहाटी में एक ऐसा कब्रिस्तान है जिसमें रोज़ शाम मग़रिब की नमाज़ के बाद ग़रीबों और मिस्कीनों को रात का खाना मुफ्त में मुहैया कराया जाता है.
Trending Photos
गुवाहाटी: आसाम के गुवाहाटी में एक ऐसा कब्रिस्तान है जिसमें रोज़ शाम मग़रिब की नमाज़ के बाद ग़रीबों और मिस्कीनों को रात का खाना मुफ्त में मुहैया कराया जाता है. इस कब्रिस्तान का नाम 8 गांव कब्रिस्तान है इस कब्रिस्तान के फंड से ज़रिए रोज शाम को 200 से ढाई सौ लोगों का खाना बनाया जाता है.
इमाम इमरान हुसैन का कहना है कि यहां पर रोज शाम को ग़रीब और मिस्कीन के लिए कमेटी के तरफ से मुफ्त में खाना मुहैया किया जा रहा है और यह सिलसिला लगभग 2 सालों से चला रहे है. उन्होंने मज़ीद कहा कि हमारे मज़हब का यही कानून है कि हम ग़रीबों और मिस्कीनों की जितना हो सके मदद करें.
कमेटी एक के रकुन ने कहा कि हम लोग यहां रोज़ शाम मग़रिब की नमाज़ के बाद ग़रीब और मिस्कीन को मुफ्त में खाना खिलाते हैं और रोज़ खाना हम यहां कब्रिस्तान में ही बनाते हैं. आज से 2 साल पहले से ही हमारी कब्रिस्तान कमेटी ने ये फैसला लिया था कि हम लोग गरीबों को रात का खाना मुफ्त में मुहैया करेंगे और आज तक ये रिवायत चली आ रही है.