Karnataka Hijab Case: सुप्रीम कोर्ट में हिजाब विवाद का मामला दो जजों के अलग अलग फैसले को लेकर फंस चुका है औऱ अब यह तीन जजों की एक अलग बेंच को भेज दी गई है अब देखना है कि उसमें क्या फैसला होता है लेकिन ऐसे में देश के तमाम नेताओं ने इस पर अपनी राय रखते हुए बयान दिया है इस क्रम में संभल में अपने भाषण के दौरान AIMIM के नेता शौकत अली ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि बीजेपी बस हिंदू मुस्लिम कर के देश को तोड़ने का काम कर रही है. संविधान में लोगों को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपनी मर्जी के कपड़े पहन सकती हैं आपकी मर्जी है बिकिनी पहनने की या बुर्का पहनने की इसपर किसी का कोई रोक नहीं होना चाहिए... यह देश संविधान से चलता है या ना किसी की मर्जी से....