Amarnath: शुक्रवार, 8 जुलाई को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अब तक करीब 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 40 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि राहत व बचाव का काम जारी है. वहीं इस हादसे के बाद फिलहाल के लिए यात्रा को रोक दिया गया है, जबिक हालात ठीक होने के बाद फिर से यात्रा की शुरुआत होगी. हादसे के बाद से ही भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. इससे के अलावा, BSF के MI 17 हेलिकॉप्टर को एयर ट्रांसपोर्ट में लगाया गया है. ये चॉपर घायलों और शवों के साथ-साथ नीलगढ़ हेलीपैड / बालटाल से बीएसएफ कैंप श्रीनगर तक लोगों को लेकर जा रहा है. इस हादसे में घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों को उतारा गया है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में कई टेंट और सामुदायिक रसोईघर तबाह हो गए हैं. देखें वीडियो