Ajmer Sharif Urs: अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला का उर्स-ए-मुबारक चल रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंचते हैं. लेकिन मुस्लिम परंपरा के अनुसार ज्यादातर लोग अजमेर शरीफ जाने से पहले राजधानी दिल्ली का रुख करते हैं. क्योंकि यहां पर ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काके रहमतुल्लालहे और निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर हाजिरी लगाना अजमेर शरीफ जाने से पहले जरूरी होता है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार अलग-अलग राज्यों से आए लोगों का स्वागत करती है. उनके स्वागत में निरंकारी ग्राउंड के अंदर बड़े-बड़े भव्य पंडाल भी लगते हैं. लेकिन इस बार दिल्ली सरकार के द्वारा फंड राशि तो पास की गई लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने दिल्ली सरकार की किरकिरी करने के लिए इस पंडाल में जो सुविधा यहां ठहरने वाले अक़ीदतमंद को देनी चाहिए थी. वह मुहिया नहीं कराई जा रही है. बारिश की वजह से पंडालों में पानी भी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट