Rajkumar Sahyogi Sold Bangles: अलीगढ़ से भाजपा के इगलास विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार सहयोगी करवाचौध पर चूड़ियां बेचते नज़र आये है. दरअसल राजकुमार का विधायक बनने से पहले चूढ़ियों का बिजनेस था. लेकिन विधायक बनने के बाद उन्हें अपने विजनेस से थोड़ी दुरिया बनानी पड़ी. अब उनका बिजनेस उनका बेटा संभालता है. लेकिन वह राजनिती से समय निकाल पर दुकान पर जरूर बैठते है और खास त्योहारों पर भी अपना पेशा नहीं भूलते और दुकान पर चूड़ियां बेचते हैं. इसलिए करवा चौथ के मौके पर उन्होंने महिलाओं को चूड़ियां बेची. भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी कहते हैं कि विधायकी तो अल्प समय की है इसके बाद हम को व्यापार ही करना है क्योंकि व्यापार से ही हमारा परिवार चलता है इसलिए वह राजनीति से समय निकालकर अपनी पुरानी दुकान पर सुबह-शाम बैठते हैं जिससे वहां से होने वाली इनकम से वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. विधायक जी ने सभी सांसद विधायकों से भी अपील की कि वह सभी भी अपने अपने व्यापार और प्रतिष्ठान को बढ़ावा दें, जिससे राजनितिक पद चले जाने के बाद भी व्यापार से उन्हें और उनके परिवार को सहयोग मिले.