LED TV blasts news in Gaziabad: एक ऐसी खबर जो हर शख्स से जुड़ी है जिस पर ध्यान देना सबको ज़र!है अब तक आपने गैस सिलेंडर में धमाका, फोन में ब्लास्ट, कार में आग आदि के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने LED टीवी में ब्लास्ट सुना है और वो भी इनता जोरदार की किसी की जान ले ले जी हां चौकिए मत ये बिल्कुल सच है ये वाक्या पेश आया है गाजियाबाद हर्ष विहार इलाके में जहां एक घर में LED टीवी में धमाका हो गया. ये ब्लास्ट इतना ख़तरनाक था कि टीवी के सामने बैठे 16 साल के बच्चे की मौत हो गई.. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ओमेंद्र नाम का 16 साल का लड़का अपने दोस्त के घर मौजूद था. दोनों दोस्त टीवी देख रहे थे. उस वक्त ओमेंद्र की मां भी मौके पर आ गई..इसी दौरान दीवार पर लगे 'LED टीवी में धमाका हो गया. धमाके से पूरा कमरा हिल गया. हादसे में ओमेंद्र की मौत हो गई. ओमेंद्र के शरीर और चेहरे में एलईडी के टूटे हुए टुकड़े घुस गए थे इतना ही नहीं धमाका इतना जोरदार था कि पड़ोसी के घर की छत तक हिल गई. पडोसियों को लगा कि किसी का रसोई गैस का सिलेंडर फट गया है. हादसे में मरने वाले की मां के अलावा उसका दोस्त भी जख्मी हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अब सवाल ये है कि LED टीवी में ब्लास्ट क्यों हुआ. इलेक्ट्रॉनिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एलईडी टीवी में भी ब्लास्ट हो सकता है। इसकी वजह पावर सप्लाई से जुड़ी दिक्कत हो सकती है। हाई वोल्टेज की वजह से ब्लास्ट हो सकता है, शुरू में लोगों को लगा कि मोबाइल फोन में धमाका हुआ है.. लेकिन एलईडी टीवी देखकर समझ में आ गया कि धमाका टीवी में ही हुआ है. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम् और गहराई से तफ्तीश कर रही हैं