)
Girl Dance Video: IIT ROORKEE में पढ़ने का हर किसी का सपना होता है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. लोग IIT ROORKEE को बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से जानते हैं, लेकिन यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कई और चीजों में भी काफी माहिर होते हैं. हर कॉलेज में सालाना फंक्शन होता है, जिसमें बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक छात्रा का वायरल हो रहा है, जो IIT ROORKEE में शरवरी के गाने 'तरस' पर जबरदस्त डांस कर रही है. देखें वीडियो