Pride Month: भारत में लेस्बियन की कहानी पहली बार इस्मत चुगताई में लिखी गई थी. बहनचारा के इस एपिसोड में हम इस्मत चुगताई की लेस्बियन पर पूरी कहानी बता रहे है. इस्मत चुगताई अपारंपरिक और खुले विचारों के लिए प्रसिद्ध फिक्शन लेखिका थी. उनका जन्म UP मे हुआ था. उन्होंने अपने बड़े भाई से प्रभावित होकर लिखना शुरू किया था. उन्होंने महिला सेक्सुलिटी फेमिनिटी पर लेखन किया है. इस्मत चुगताई की लिहाफ हिंदुस्तान की पहली लेस्बियन प्यार की कहानी है. लिहाफ चुगताई की सबसे चर्चित और विवादित कहानी लिखी है. जिसमें उन्होंने एक महिला की दूसरे महिला के प्यार की कहानी लिखी है. यह कहानी जिसने भी पढ़ी उनका फैन जो गया. हालांकि इस कहानी के वजह से उन्हें कई विवाद भी झेलना पड़ा, 1942 में जब यह कहानी छपी तब इस्मत को कोर्ट केस भी लड़ना पड़ा. लेकिन इस कोर्ट केस में उनकी जीत हुई. इस तरह भारत में लेसबियन शब्द का परिचय दिया इस्मत चुगताई ने. देखें वीडियो.