E- Rent Agreements in GB Nagar District: उत्तर प्रदेश में अब आम नागरिकों और कारोबारियों को मकान, दुकान या गोदाम जैसी जगह किराए पर लेने के लिए वकीलों के पास भटकना नहीं पड़ेगा. प्रदेश में अब योगी सरकार लोगों की सुविधा के लिए 'ई रेंट एग्रीमेंट’ (E- rent agreements) के जरिए ऑनलाइन लीज डीड की शुरुआत कर रही है. सरकार के इस फैसले से अब डीड राइटर की जरूरत नहीं रह जाएगी. सीधे मकान या बिल्डिंग के मालिक के साथ किराएदार ऑनलाइन करार (Online agreement) कर सकेंगे. इससे आम नागरिकों समेत प्रदेश के कारोबारियों को भी राहत मिलेगी. उन्हें मौजूदा जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा, बल्कि लोग सिर्फ पांच मिनट में ऑनलाइन कांट्रैक्ट लेटर हासिल कर सकेंगे.