Urfi javed True Love: वैसे तो सोशल मीडिया पर उर्फी के लाखों फैंस हैं, जो उन्हें पसंद करते हैं. लेकिन उनका सबसे अजीज फैंस ये लड़का है, जो एयरपोर्ट पर उर्फी को देखते ही पागल हो गया औऱ घुटने पर बैठकर उर्फी को गुलाब देने लगा, उस फैन का प्यार देख उर्फी ने भी उस गुलाब को कबूल कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और लोगों ने जमकर कमेट्स भी किया, 'किसी ने कहा उर्फी को उसका सच्चा प्यार मिल गया' तो किसी ने कहा उर्फी का दिल बहुत बड़ा है वह किसी को हर्ट नहीं करना चाहता इसलिए गुलाब ले लिया, आप क्या सोचते हैं कमेट्स करके जरूर बताएं....