Viral Video: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में एक ऐसी शादी चर्चा का विषय बनी जिस शादी समरोह मे दूल्हे की जगह बग्गी पर सेहरा बांध कर एक दुल्हन पहुंची. भारतीय समाज में वैसे तो दूल्हे को सेहरा बांध कर आने की परंपराएं और रीति-रिवाज हैं, काशीपुर (Kashipur) में रहने वाले दुष्यंत चौधरी (Dushyant Choudhary) और मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की रहने वाली सिमरन चौधरी (Simran Choudhary) के शादी समारोह का जिसमें सिमरन ने सभी परंपराओं को तोड़ते हुए घोड़े पर बैठकर एक अलग ही परंपरा विकसित की है. आपको बता दें कि उत्तराखंड उधम सिंह नगर के काशीपुर में रहने वाले केपी सिंह के पुत्र दुष्यंत चौधरी का विवाह मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली भैंसी गांव रहने वाले तथा वर्तमान में खतौली की जगत कॉलोनी में रहने वाले कृषक पिंटू चौधरी की इकलौती बेटी सिमरन चौधरी के साथ तय हुआ है. दुष्यंत पेशे से पैट्रोलियम इंजीनियर हैं, जबकि बीटेक कर चुकी सिमरन फिलहाल दुबई के एक कंपनी में नौकरी करती है. इस ख़बर को ज़ी मीडिया के संवाददाता सतीश कुमार ने कवर किया है.