Digital Camera: टेक्नॉलॉजी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है. एक दौर था जब हम छोटे से नोकिया फोन के 0.7 मेगापिक्सेल कैमरे से फोटो खींच कर ख़ुश हो जाया करते थे, धीरे-धीरे टेक्नॉलॉजी बढ़ी तो 10-12 फिर 64-108 मेगापिक्सेल के कैमरे भी आने लगे. लेकिन आज हम आपको जिस कैमरे के बारे में बताने वाले हैं जिसके बाद ये सभी कैमरे बिलकुल छोटे मालूम पड़ने लगेंगे. ये कैमरा 24 किलो मीटर दूर रखी गेंद की भी तस्वीर खींच सकता है. आज हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे बड़े कैमरे के बारे में. आपको बता दें कि अमेरिकी साइंसदानों ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा तैयार किया है. शायद आप ये सुन कर हैरान रह जाएं कि ये कैमरा 3200 मेगापिक्सल का है, आपको बता दें इस कैमरे को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मेनलो पार्क में रखा गया है. यह इतना पावरफुल है कि 24 किलोमीटर दूर रखी गेंद भी तस्वीर खींच सकता है. इस कैमरे को चिली के रुबिन ऑब्जर्वेट्री में लगाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक़, यह एक छोटी SUV की शेप का है और इसका वज़न 2800 किलो है. यह कैमरा लेंस से निकलने वाले रेफ्लेक्शन को इलेक्ट्रिक सिग्नल में बदलता है और साफ तस्वीर तैयार करता है. जिसमें इसकी मदद इसमें लगे 189 CCD सेंसर करते हैं. आपको बता दें इस कैमरे की मदद से स्पेस की तस्वीरों को कैप्चर किया जाएगा. साइंसदानों का कहना है, इसकी मदद से स्पेस की कई गुत्थियों सुलझाई जा सकेंगी स्पेस से जुड़े कई राज़ खुलेंगे डार्क मैटर और डार्क एनर्जी से जुड़ी नई जानकारियां भी सामने आएंगी. ऑब्जर्वेटी के डायरेक्टर स्टीवरन कान का कहना है कि इस कैमरे का तैयार होना एक बड़ी कामयाबी है. रिपोर्ट के मुताबिक़, इस कैमरे से ली जाने वाली तस्वीर 378 4K अल्ट्रा हाई डेफिनिशन वाली होंगी. टीम कैमरे को और भी बेहतर बनाने की कोशिश में जुटी है. इसे कैमरे को LSST नाम दिया गया है. जिसका मतलब है ‘लार्ज सिनोप्टिक सर्वे टेलीस्कोप