Pune Porsche Accident: पुणे में एक नाबालिग लड़के ने अपने स्पोर्ट्स कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में दोपहिये पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. नाबालिग शराब के नशे में था. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया. लेकिन चौंका देने वाली बात ये है कि 14 घंटे के भीतर जिला अदालत ने उसे जमानत दे दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बवाल शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर आरोपी वेदांत आगरवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो हादसे के पहले का है. वीडियो में वह शराब पीते नजर आ रहा है. देखें वीडियो..