videoDetails0hindi
Ankita Bhandari Murder: पुलकित आर्या के पिता ने बेटे की गिरफ्तारी पर क्या कहा?
Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता की मौत से पूरा उत्तराखंड सदमे में है, वहीं आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा, जगह जगह लोग बीजेपी नेताओं की गाड़ियों पर हमला कर रहे हैं और आरोपी पुलकित आर्या को फांसी की सजा देने की बात कह रहे हैं. पुलकित की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता को बीजेपी के सभी पदों से हटा दिया गया है और साथ ही आरोपी के भाई को भी, लेकिन पुलकित आर्या के पिता का कहना है कि उन्होंने खुद से अपने पद को छोड़ा है ताकि जांच में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. पत्रकारों से बात करते हुए पुलकित आर्या के पिता ने कहा कि पुलकित आर्या मेरा बेटा था. लेकिन काफी वक्त से मेरे साथ नहीं रह रहा है. मैं अंकिता को इंसाफ दिलाने में पूरा सहयोग करूंगा और साथ ही अपने बेटे की भी इंसाफ की बात करूंगा क्योंकि मेरा बेटा ऐसा नहीं था उसके खिलाफ साजिश की गई वह आज से पहले किसी भी तरह के क्राइम में शामिल नहीं था.