27th Feb History in Hindi: आज 27 फरवरी है और आज ही के दिन साल 1956 को मिस्र में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला था, अपने देश भारत की बात करें तो आज का दिन गुजरात के लोगों के लिए किसी ब्लैक फ्राई डे से कम नहीं था, आज ही के दिन साल 2001में गुजरात के गोधरा में अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों की पूरी बोगी में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 हिन्दू कारसेवकों की मौत हो गई जिसके बाद पूरे गुजरात में दंगे फैल गए, और दोनों धर्मों के लोग एक दूसरे को के जानी-दूश्मन हो गए थे..इसके अलावा साल 1952 में बिहार की शान और मशहूर फिल्म मेकर प्रकाश झा की जन्म हुआ था, साल 1931 में आज ही के दिन देश के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद का निधन हुआ था... इसी प्रकार से वीडियो में जाने आज के इतिहास