Twitter New Features Release Date: Microblogging Site Twitter को हम सभी अच्छे से जानते हैं. हम में से ज्यादातर लोग Twitter यूज भी करते है. समाज में हो रही किसी भी घटना पर, या फिर फिल्म और एंटरटेनमेंट से जुड़ी किसी भी मुद्दे पर हम अपने बात Twitter के माध्यम से जरूर रखते है. कुछ लोग तो किसी और के Twitter Post पर अपने प्रतिक्रियाएं भी देते हैं. लेकिन हम में से ज्यादातर लोग अपने किए गए पोस्ट से Satisfy नहीं होते और उसे Edit करना चाहते हैं. लेकिन Twitter पर आपके पोस्ट ए़डिट नहीं होते है. तो आखिर में थक हारकर आप अपना Tweet डिलिट करते हैं औऱ वापस से लिखकर पोस्ट करते हैं. लेकिन अब आप इन तमाम परेशानियों से छुटकारा पाने वाले हैं. सुन कर खुशी हुई मुझे भी हुई थी. क्योंकि Twitter मैं भी काफी इस्तेमाल करता हूं. तो चलिए बताते हैं आपको वह खुशखबरी. दरअसल Twitter 21 Sept यानि कल से अपने Microblogging Site को अपडेट करने वाला है,और हमें एक नया और बेहद जरूरी फीचर देने वाला है. इस फीचर का नाम है Edit Tweet है जिसकी मांग काफी वक्त से Twitter User कर रहे थे. इस फीचर के जरिए आप अपने किये गए पोस्ट को एडिट कर सकेंगे. अब आपको अपने Tweet को डिलिट करके फिर से लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन यहां एक बात आपको बता दूं कि फिलहाल Twitter यह फंक्शन सिर्फ वेरिफाईड आकांउस् यानि Blue Tick वाले यूजर के लिए लेकर आई है. अब आप किसी भी पोस्ट को Edit कर सकते हैं लेकिन यूजर को यह पता चल जाएगा कि आपने उस पोस्ट को Edit किया है.