What do you mean by tomato fever: अभी मुल्क से कोरोना वायरस ( Corona Virus) और मंकीपॉक्स (Monkey Pox) जैसी वबा खत्म नहीं हुई है कि इस बीच नई बीमारी ने दस्तक दे दी है, जिसका नाम है टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) यह एक वबाई मर्ज़ है. यह बीमारी बच्चों में तेज़ी से फैल रही है. देश में अब-तक इस बीमारी के 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, सभी मुतास्सिर बच्चों की उम्र पांच साल से कम बताई जा रही है. देश के लिए कितना खतरनाक होगा ये टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) और क्या हैं इसके लक्षण.आपको बताते हैं इस वीडियो में. डॉक्टर्स की माने तो यह एक इन्फेक्शन वाली बीमारी है. इसके लक्षण में सबसे पहले बुख़ार हो रहा है इसके बाद शरीर पर लाल फफोले जैसे दाने निकलते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुख़ार, पानी की कमी, जोड़ों की दर्द जैसे आम लक्षण देखने को मिल रहे हैं. टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं यह एक संक्रमित बीमारी है. इसलिए जिस बच्चे में यह लक्षण मिले उसे अन्य बच्चों से दूर रखें. इस बीमारी से संक्रमित बच्चों की साफ सफाई पूरी तरह से ख़्याल रखें और उसे आराम करने दें. साथ ही समय-समय पर पानी पिलाते रहें. विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) की मानें तो जिन बच्चों की इम्यूनिटी सिस्टम कमज़ोर है, उन बच्चों को टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) में डिहाइडेशन और पेट दर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है. यदि बच्चे में यह लक्षण मिलता है तो उसे डॉक्टर को दिखाएं और उसकी अच्छे से देखभाल करें.