Pride Month: सोशल मीडिया और टीवी चैनल पर आप अक्सर प्राइड मंथ नाम का एक शब्द सुनते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि कौन से मंथ को प्राइड मंथ कहा जाता है और इसके पीछे की कहानी क्या है. पूरे विश्व में जून के महीने में LGBTQ के अधिकारों के लिए प्राइड मंथ मनाया जाता है. दरअसल 28 जून 1969 को न्यूयॉर्क में एक पुलिस ने ग्रीन विच विलेज के एक समलैंगिक क्लब स्टोनविल इन पर छापा मारा. जिसके कारण बार संरक्षक, कर्मचारी और पड़ोस के निवासी बाहर क्रिस्टोफर स्ट्रीट पर उतर आए और दंगा प्रदर्शन करने लगे. दंगे का कारण साफ था. प्रदर्शनकारियों ने उन जगहों की स्थापना की मांग की जहां LGBTQ जा सकते थे और गिरफ्तारी के डर के बिना अपने सेक्सुअल ओरियंटेशन के बारे में खुल के बात कर सकें. देखें पूरी वीडियो.