Himachal Pradesh Muslim MLA: हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कांफ्रेंस करके चुनावी तारीखों का एलान कर दिया. प्रदेश की 68 सीटों पर एक चरण में 12 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. इस सबक के बीच आपको बता दें कि मुस्लिमों का वोट बैंक जहां कई रियासतों का खेल बना और बिगाड़ सकता है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में इस लिहाज से मुस्लिम आबादी सबसे निचले पायदान पर नज़र आती है. यहां तक की हिमाचल प्रदेश के इतिहास में आज तक कोई मुस्लिम विधायक तक नहीं चुना गया है. राज्य में ऐसा भी नहीं है कि मुस्लिम आबादी 0 हो, फिर भी क्यों नहीं चुने जाते हैं मुस्लिम प्रतिनिधि.