आपको भी पसंद नहीं बासी रोटी तो पढ़ लें यह खबर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1007830

आपको भी पसंद नहीं बासी रोटी तो पढ़ लें यह खबर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

अगर आप भी बासी रोटियां खाना पसंद नहीं करते या फिर फेंक देते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि हम आपको बासी रोटी खाने के फायदे बताने जा रहे हैं. 

आपको भी पसंद नहीं बासी रोटी तो पढ़ लें यह खबर, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: दुनिया में शायद कोई घर ऐसा नहीं होगा जहां पर खाना खाने के बाद रोटियां नहीं बचतीं. लगभग हर घर में रोटियां बच ही जाती है, जिसके बाद लोग या तो उन्हें जानवरों को खिला देते हैं. जानवरों को खाना खिलाना एक अच्छा उपयोग है, लेकिन बहुत से लोग होते हैं कि बासी खाना फेंक देते हैं. अगर आप भी बासी रोटियां खाना पसंद नहीं करते या फिर फेंक देते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि हम आपको बासी रोटी खाने के फायदे बताने जा रहे हैं. 
 
डायबिटीज पर कंट्रोल करती है बासी रोटी
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और उसपर कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको बासी रोटी रोज दूध के साथ खानी चाहिए. क्योंकि कहा यह जाता है कि इससे डायबिटीज और ब्लड प्रेशयर (बीपी) कंट्रोल में रहता है. कहा जाता है कि रोटी के बासी हो जाने पर उसमें लाभकारी बैक्टीरिया आ जाते हैं और ग्लूकोज की मिकदार भी कम होती है.

यह भी देखिए: जानिए कौन होते हैं 'निहंग'? कैसे हुई इनकी शुरुआत और क्या इस शब्द का मतलब

नहीं होंगी पेट की बीमारियां
अगर आप अपने पेट की परेशानियों से परेशान हैं तो फिर बासी रोटी इस समस्या का समाधान है. बताया जाता है कि बासी रोटियां खाने से पेट की बीमारियां भी दूर होती हैं. साथ ही, एसिडिटी और कब्ज जैसी बीमारियां भी दूर रहती हैं.

दुबलेपन की दिक्कत हो सकती है दूर
बासी रोटी शरीर को एनर्जी देती हैं. बॉडी को ताकत देने के लिए भी बासी रोटियां बहुत काम आती हैं. एक जानकारी के मुताबिक बारी रोटी खाने से बदन का दुबलापन भी दूर होता है और दुबलेपन को दूर करने के लिए रात के समय बासी रोटी खाना सबसे बेहतर हल है.

कंट्रोल में रहता है कि शरीर का तापमान
बासी रोटियां शरीर के टेंपरेचर कंट्रोल करने में भी काफी मददगार साबित होती हैं. खासकर गर्मियों में बासी रोटियां खाने से हीट स्ट्रोक जैसी मसले पेश नहीं आएंगे.

नोट: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों के आधार पर लिखा गया है. लिहाजा किसी भी तरह के इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर मशविरा कर लें. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news