हाल ही में भारतीय टीम बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी बात कही है. हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को अपनी जिंदगी का कोच बताया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की महानता का सुबूत देने के लिए अनगिनत लोग, लम्हे, यादें हैं. महेंद्र सिंह धोनी ना सिर्फ मैदान पर एक अच्छे खिलाड़ी हैं बल्कि वो मैदान के बाहर एक बेहतरीन इंसान भी हैं. इनकी महानता के बारे में कोई नहीं बल्कि उनके साथ वक्त गुज़ारने वाले उनके दोस्त, साथी खिलाड़ी वक्त वक्त पर बताते रहते हैं.
हाल ही में भारतीय टीम बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को अपनी जिंदगी का कोच बताया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने बताया कि यह वर्ल्डकप मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती है. क्योंकि इस बार टीम में महेंद्र सिंह धोनी नहीं हैं और उनकी जगह मुझे फिनिशर का किरदार अदा करना है.
हार्दिक ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी मुझे पहले से ही समझते हैं कि मैं किस तरह काम करता हूं और मुझे क्या पसंद है. इस दौरान हार्दिक ने साल 2019 के न्यूजीलैंड दौरे की बात याद करते हुए बताया कि होटल में मेरे लिए कोई कमरा नहीं था. जिसके बाद मेरे पास धोनी का फोन आया और कहा कि यहां आजाओ. मैं जैसे ही एमएस धोनी के कमरे में गया तो उन्होंन मुझे अपना बिस्तर दे दिया.
पांड्या ने बताया कि धोनी ने मुझसे कहा कि वो बिस्तर पर नहीं सोते हैं ऐसे में मैं बिस्तर पर सो जाऊं और वो नीचे सोएंगे. वो पहले शख्त हैं जो हमेशा साथ थे. वो मुझे गहराई से जानते हैं और मैं उनके काफी करीब हूं साथ ही वही मुझे शांत रख सकते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV