दो दो हसीनाओं के साथ खेसारी लाल यादव ने स्टेज पर लगाया हॉटनेस का तड़का, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1175635

दो दो हसीनाओं के साथ खेसारी लाल यादव ने स्टेज पर लगाया हॉटनेस का तड़का, देखिए VIDEO

Khesari Lal Yadav Stage Dance Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों काफी परेशान हैं. दरअसल उन्होंने अपनी परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री, पुलिस समेत सभी से गुहार लगाई, उनका कहना है कि कोई भी उनकी नहीं सुन रहा है और मेरे साथ वही हो रहा है जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. खैर इस मामले से अलग हम आपको खेसारी लाल यादव का एक बेहतरीन डांस दिखाने जा रहे हैं.  

File PHOTO

Khesari Lal Yadav Dance: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी परिवार को लेकर परेशानी में हैं. उनका कहना है कि उनके बेटी और पत्नी को एक यूट्यूबर रेप की धमकियां दे रहा है और कोई भी उनकी सुन रहा है. उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार की हिफाज़त कर रहे हैं लेकिन इस तरह के हरकतें करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?

Photos: ब्लैक बिकनी पहन समुंदर में उतरीं नम्रता मल्ला, नमकीन पानी में लगाई आग

खैर हम इन सब से अलग आपके लिए खेसारी लाल यादव का एक गाना लेकर आए हैं. जिसमें वो स्टेज पर गज़ब का डांस कर रहे हैं. हालांकि वीडियो पुराना है लेकिन खेसारी लाल यादव के इस वीडियो को अब भी खूब देख रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ दो हसीनाएं भी डांस कर रही हैं. खेसारी लाल यादव का यह हॉट डांस बलिया जिले का बताया जा रहा है. खेसारी लाल यादव ने बलिया में कोई शो किया था. 

जिस गाने पर खेसारी लाल यादव और दो अन्य महिला डांसर डांस कर रही हैं उसका नाम है 'अंखिया के कजरा झगड़ा करा देले बा' (Akhiya Ke Kajra Jhagra Kara Dele Ba) जो खुद खेसारी लाल यादव का गाया हुआ है. वहीं इस गाने में फीमेल वॉइस शिल्पी राज की है. जो हाल ही में एक MMS को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं.

Khesari Lal Yadav Stage Dance:

Trending news