किसी इंसान का कामयाब होना और नाकाम होना उसकी आदतों पर डिपेंड होता है. आपकी आदतें आपको कामयाब बना सकती हैं. अच्छी आदतें आपको कामयाब करती हैं. बुरी आदतें आपको नाकामी की तरफ ले जाती हैं.
टीवी देखने के कई नुकसान हैं. इससे मोटापा और तनाव बढ़ता है. इससे आपके सोचने की क्षमता कमजोर होती है.
गरीब लोग अच्छा नहीं खाते. खान-पान पर ध्यान नहीं देने से बीमारियां हो जाती हैं. जंक फूड खाने से बीमारियां ज्यादा होती हैं.
गरीब लोग अक्सर वह चीजें खरीद लेते हैं जो उनके किसी काम की नहीं होती. जबकि अमीर आदमी सोच समझ कर सामान खरीदता है.
गरीब लोग अक्सर सोने में टाइम का खयाल नहीं रखते. जबकि कामयाब लोग टाइम पर सोते हैं और सुबह जल्दी उठते हैं.
गरीब लोग अपने पैसे नहीं बचाते, जबकि अमीर आदमी पैसा बचाता है उसे सही टाइम पर इंवेस्ट करता है.
गरीब आदमी गरीबों के साथ रहना पसंद करते हैं. जबकि कामयाब आदमी अच्छे लोगों के साथ रहते हैं और उनके विचारों को फॉलो करते हैं.
गरीब लोग रिज्क नहीं लेते हैं, वो रिज्क लेने से डरते हैं जबकि कामयाब लोग रिज्क लेते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़